// // Leave a Comment

Happy Unblocked Day

Happy Unblocked Day
हद दिवस्
(440 वोल्ट वाला हास्य
करंट रचना)
संवैधानिक चेतावनी:-
पोस्ट पढ़ने से पहले पाठक
लकड़ी की कुर्सी, खाट पर
बैठ जाएँ और अंग्रेजी की
जानकार बहनेँ लकड़ी का
वूडेन चेयर इस्तेमाल
करेँ, सागवान का हो तो
सर्वोत्म है।
करंट की शुरूआत करता हूँ
पर सबसे पहले 'जय फेश'
बोलकर मार्क जोकर वर्ग
को श्रद्धांजली अर्पित करता हूँ ।
परसोँ साढ़े दो बजे की बात
है , मेरा रत जगा था और
जोकर बर्ग के देश मेँ दिन
जल रहा था ।
मुझे लालू जादव ने
बहौत होनहार समझ
कर अपना पर्सनल काम
सौँपा था
मेरे पास एक चोरी का
सिम लगा मोबाइल,
बैलेन्स से फुल चार्ज था,
मन मेँ नम्बर ढूँढ कर
जोकर बर्ग को करना
बस कौल था ।
मेहनत मेरी सफल हो गई
आखिरकार नम्बर मिल गई
हालोऽऽ
के रे जोकरवा..?
हाँ हो ।
आप कौन..?
"हम बेहार, इंडिया से लालू
जादव बोल रहा हूँ
लालटेन जला के, मार्केट
मे दस संतान ला के।"
"बोलिए बेधड़क बोलिए
लालू जी"
स्वागत है, आपका
फेशबूक वर्ल्ड मेँ
कीपैड ठोँक के ।"
"तुम्हारा ई केसबूक,
फेशबूक के चक्कर मेँ
सैकड़ोँ खुदकुशी का केस
हो रहा है, हमारे भारत मेँ.!"
"हजारोँ लोग प्रतिशोध की
आग मेँ जल रहेँ है, धधक
रहे हैँ ।"
"लाखोँ लोग माफ करने
और माफी माँगने की
राह तक रहेँ है ।"
"क्या हो गया लालू जी.?
आप शिकायत लिखाइए
हम सुधार करेँगे ।"
"तो सुनो, सब तो ठीक्के
है पर ये ब्लौक, अन्ब्लौक
का झंझट क्योँ लगा
दिए फेशबूक मे..??"
"देखिए लालू जी हमलोँगो
का दिमाग शुरू से पहेली
सुलझाने वाला नहीँ रहा है,''
हम नई ईजाद करने वाले
जात, धर्म के लोग है"
"सो आप सीधा सरल भाषा
मेँ समझाएँ कि हुआ क्या.?"
"और आपकी बातो से लग
रहा है, कि आपने गहरा
चोट खाया है,"
"क्योँकि आप दूसरोँ के दु:ख
से कभी द्रवित नही होते हैँ,"
"पहले लोंगो को आपस मेँ
लड़वाते हैँ,
फिर बूक ऑफ लिमका मेँ
मगरमच्छी आँसू बहाने
के मामले मेँ प्रथम आ जाते हैँ,"
"और नीतिश जी का क्या
हाल हैँ..?
सुने हैँ कि आप उनको उधार
का रेशमी धोती, नकद देकर
हर महिने आते हैँ..?"
"छोड़ो यार ई सब फालतू
बात, काम की बात करो"
"आगे टॉपिक चेँज मत करो
हम बुड़बक बन के रहते हैँ
रीयल मेँ बुड़बक हैँ नहीँ"
"किसी जमाने मेँ ईमानदारी
से डबल एम.ए. किए हुए
बन्दे हैँ, ऊ भी प्रथम डिविजन से...,"
"समझे जोकर..?"
"हाँ लालू जी, समझ गए
आप बहौत इंटेलिजेँट
राजनीतिक बंदे है,"
'अच्छा अब बताइए हादसा
हुआ क्या.? जो सुनकर हम
आपका दु:ख दूर कर सकेँ.?"
"अरे ज्यादा कुछ हुआ नहीँ
पर दो, एक ग़म हम को
तोहरे फेशबूक से मिला है"
"से कारण से हम बढ़िया से
खा-पी, सुत-उठ, बोल-
बतिया नहीँ पा रहेँ हैँ"
"हमको कुछ दिन पहले
भोलवा पान वाले से पता
चला कि तुम फेशबूक के
निर्माता हो, सो तुम पर
हमको बहुत ममता है,"
"सो हम सीधे तुम्हीँ को
फोन लगाए... कभी टाइम
मिले तो बेहार आओ, हम
तुमको बिन आटा मिला
सत्तु का घोल और भरता
खिलाएँगे"
"पर पहले हमरे शिकायत
पर कारवाई करो"
"हुआ ऐसा कि एक वि-पक्षी
पार्टी का छुटभैया नेता है,
उसकी मेहरारू से थोड़ा
इंटेरेस्ट लेकर हम चैट करते
रहे"
"कुछ गलत मत समझना,
हम उनको मूँह से भौजी तो
कभी भौजी जी कहते रहे"
"उसके मरद को एक दिन
झुठ्ठे पता चल गया कि हम
उसकी बीबी को करंट मारते
हैँ ।"
"मुआँ हमको 34-35 पेज
का नन्स्टॉपेज़ गंदा, गंदा
गाली देकर ब्लौक मार
दिया।"
"अब तुम्हीँ बताओ हम
उसको सूद समेत गाली
रीटर्न कैसे करेँ..??"
"भौजियो से माफी साफी
माँगकर कर उसको, अपने
मरद के खिलाफ कैसे
भड़काएँ..?"
"दोनो तो हमको तुमरे ब्लौक
सिस्टम के कारण पूरा यूज
कर लिया ना..?"
"हम प्रतिशोध की ज्वाला मेँ
दिन रात धधक रहा हूँ
काहे कि उसको जि,
भर, भर कर गाली दे नहीँ
पा रहाँ हूँ"
"इससे पहले कि हमरा नाम
के आगे लेट लग जाए तुम
हमरा दुखड़ा अपने दिमाग
मेँ सेट करके हल करो और
काम हो जाने के बाद अपना
रेट कहो, हम मूँहमाँगा कैश
देने वाले मे से आते हैँ।"
"देखिये लालू जी हमेँ आपका
दु:ख सुनकर, अपार दु:ख
हुआ,"
"हमेँ भारत से गाली
देकर ब्लौक, माभी मांगने
से पहले ब्लौक वाले केस
यहाँ बैठे बैठे देखने को
मिल रहेँ हैँ"
"सो हमने एक कमीटि बैठाई
है, उसमे हमने निर्णय लिया
है कि साल मेँ फेशबूक एक
दिन happy unblocked day मनाएगी"
"24 घंटे के लिए blocked
लोगोँ को unblocked
किया जाएगा, इतनी देर
मेँ वो अपना मामला सलट
लिए तो ठीक नहीँ तो फिर
से blocked हो जाएँगे।"
"गाली वाले केस मेँ 24 घटे
के अंदर, जो जिसको जितना
गाली दे पाएँगे वहीँ स्वंय
को विजेता घोषित कर
पाएँगे।"
"नहीँ तो अगले साल गालियोँ
का प्रकांड पंडित बन बदला
लेँगे।"
"हम "Happy Unblocked
Day" हद दिवस् किस दिन
मनाया जाए..... इस पर
मेहनत कर रहेँ ,"
"क्यूँकि हर दिन आज कल
कोई ना कोई डे मनाया जा
रहा है,"
"यहाँ जैसे ही कोई
सही डेट फाइनल होता है
हम आपको सबसे पहले
सूचित करेंगे,"
"कॉल करने के लिए
धन्यवाद लालू जी''
"तुमको भी थैँक यू वेरी
मच जोकर.. अपना ध्यान
रखना, कम से कम,
मेरे काम हो जाने तक,
Bye.. wink
.
.
.
-कायस्थ वीर




this article is for humorus purpose only.

0 comments:

Post a Comment