// // Leave a Comment

जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में नहीं हैंबल्कि श्रष्टि के निर्माता को धन्यवाद करने के अन्यहजारों कारणों में है!

यदि आपके फ्रिज में खाना है, बदन पर कपड़े हैं, घर के ऊपर छत
है और सोने के लिये जगह है,
तो दुनिया के 75% लोगों से ज्यादा धनी हैं
यदि आपके पर्स में पैसे हैं और आप कुछ बदलाव के लिये
कही भी जा सकते हैं जहाँ आप जाना चाहते हैं
तो आप दुनिया के 18% धनी लोगों में शामिल हैं
यदि आप आज पूर्णतः स्वस्थ होकर जीवित हैं
तो आप उन लाखों लोगों की तुलना में खुशनसीब हैं जो इस
हफ्ते जी भी न पायें
यदि आप मैसेज को वाकइ पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं
तो आप उन करोड़ों लोगों में खुशनसीब हैं जो देख नहीं सकते
और पढ़ नहीं सकत

जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में नहीं हैं
बल्कि श्रष्टि के निर्माता को धन्यवाद करने के अन्य
हजारों कारणों में है!

0 comments:

Post a Comment