रहे हैं क्या आप उनकी असल संपत्ति के बारे में जानते हैं? अपने एफएमसीजी
कारोबार में भी तेजी से आगे बढ़ रहे बाबा की कंपनी तेल, साबुन से लेकर घर
के सभी जरूरी उत्पाद बना और बेच रही है। एक अंग्रेजी अखबार की जानकारी के
मुताबिक, वित्त वर्ष 2014 में पतंजलि आयुर्वेद ने 1200 करोड़ का कारोबार
किया है, जबकि वर्ष 2012 में ये आंकड़ा करीब 450 करोड़ था। यानी एक साल
में रामदेव की कंपनी को करीब 850 करोड़ का इजाफा हुआ है। पिटी ग्रुप के
सीईओ आदित्य पिटी की ओर दी गई इस जानकारी में कहा गया है कि ये उछाल पिछले
वित्तीय वर्ष से करीब 67 फीसदी ज्यादा है। पतंजलि ग्रुप घरेलू सामान,
खाने-पीने की चीजों से लेकर सौन्दर्य उत्पाद तक सभी का उत्पादन कर रही है।
यही वजह है कि कंपनी का टर्नओवर 2 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। इसी के साथ
पतंजलि आयुर्वेद ने अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी इमामी को पछाड़ दिया है,
क्योंकि इमामी का कारोबार 1700 करोड़ के आस-पास है। उससे आगे मेरिको कंपनी
है, जिसका टर्नओवर करीब 4 हजार करोड़ है।






0 comments:
Post a Comment