वापस खुद को संभाल तू सूरत
इन साड़ियो की दमक को
फिर से निखार तू सूरत
खूबसूरत सी सूरत को
फिर से संवार तू सूरत
अपने हीरो की चमक को
फिर से तराश तू सूरत
हमको ना तुझसे एतराज सूरत
सुरत वासी की तू पहचान हैं सुरत
हर इंसान की तू जान हैं सूरत
सलाम सूरत सलामत सूरत
हम सब तेरी आवाज सूरत
कमल गर्ग
0 comments:
Post a Comment