// // Leave a Comment

अज़ीब शख़्स था, आँखों में ख़्वाब छोड़ गया वो मेरी मेज़ पे, अपनी किताब छोड़ गया

अज़ीब शख़्स था, आँखों में ख़्वाब छोड़ गया
वो मेरी मेज़ पे, अपनी किताब छोड़ गया

नज़र मिली तो अचानक झुका के वो नज़रें
मेरे सवाल के कितने जवाब छोड़ गया

उसे पता था, कि तन्हा न रह सकूँगी मैं
वो गुफ़्तगू के लिए, माहताब छोड़ गया

Bassar

bassar@aol.in

0 comments:

Post a Comment