// // Leave a Comment

परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता

A very nice poetry...and if you listen it in a voice of Jagjeet ji I am
pure you will listen it again and again.

परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता
किसी भी आईने में देर तक चेहरा नहीं रहता

बडे लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना
जहां दरिया समन्दर में मिले, दरिया नहीं रहता

हजारों शेर मेरे सो गये कागज की कब्रों में
अजब मां हूं कोई बच्चा मेरा ज़िन्दा नहीं रहता

तुम्हारा शहर तो बिल्कुल नये अन्दाज वाला है
हमारे शहर में भी अब कोई हमसा नहीं रहता

मोहब्बत एक खुशबू है, हमेशा साथ रहती है
कोई इन्सान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता

कोई बादल हरे मौसम का फ़िर ऐलान करता है
ख़िज़ा के बाग में जब एक भी पत्ता नहीं रहता

video
http://youtube.com/watch?v=RfeJjzTEP5A&desktop_uri=%2Fwatch%3Fv%3DRfeJjzTEP5A

for more Visit http://cracksbipo.blogspot.com

http://i-phone5c.blogspot.com

http://patelbassar.blogspot.com

http://thegkgarden.blogspot.com

http://microcontrollergarden.blogspot.com


http://microcontroller.tk

0 comments:

Post a Comment