--------------- --------------- --------
लड़का लड़की बगीचे में बैठे थे ,
लड़का :अपना भविष्य क्या है ?
लड़की : शादी
लड़का : तुम्हारे माँ बाप नहीं मानेगे, हम भागकर शादी कर लेते है
लड़की :(गुस्से से ) आज तोबोल दिया आगेसे मत बोलना ,
शादी न हो सके तो न हो , पर में भ्रूण
हत्या कि भागीदार नहीं हो सकती
लड़का: हमारी शादी में भ्रूण हत्या कहा से आ गयी ?
लड़की : एक पिता एक बेटी को एक बेटे से
जायदा प्यार करता है , लेकिन जबकोई लड़की घर से भाग कर और समाज के खिलाफ
शादी कर लेती है तो उसके कारण
कितनी ही मासूम बच्चियों कि हत्या कर दी जाती है, ...............
....."माँ बाप
को बेटीया नहीं चुभती है,
बड़ी हो कर बेटी कही कलंक का कारण न बन जाए ये बात चुब्ती है"!...........
... ......
सभी लड़के लड़की एसी ही सोच रखे कि माता पिता कि आँख कि शर्म हमारे अंदर
जिन्दा है....
http://cracksbipo.blogspot.com
http://i-phone5c.blogspot.com
http://patelbassar.blogspot.com
http://thegkgarden.blogspot.com
http://microcontrollergarden.blogspot.com
http://microcontroller.tk
0 comments:
Post a Comment