// // Leave a Comment

सफलता के सात भेद, मुझे अपने कमरे के अंदर ही उत्तर मिल गये !

सफलता के सात भेद, मुझे अपने कमरे के
अंदर ही उत्तर मिल गये !

छत ने कहा :ऊँचे उद्देश्य रखो !
पंखे ने कहा : ठन्डे रहो !
घडी ने कहा : हर मिनट कीमती है !
शीशे ने कहा : कुछ करने से पहले अपने
अंदर झांक लो !
खिड़की ने कहा : दुनिया को देखो !
कैलेंडर ने कहा : Up-to-date रहो !
दरवाजे ने कहा : अपने लक्ष्य
को प्राप्त करने के लिए पूरा जोर
लगाओ !

Bassar

bassar@aol.in

0 comments:

Post a Comment